पश्चिम मेदिनीपुर में माओवादी संत्रास विरोधी गण प्रतिरोध मंच नामक एक अज्ञात संगठन ने जगह-जगह बैनर लगाकर पश्चिम बंगाल के राजनीति परिदृश्य में एक नया भूचाल ला दिया है। इस तरह के हाईटेक बैनर पहली बार देखा गया है। बैनर को देख आम जनता के साथ ही राजनीतिक दलों में जिज्ञासा बढ़ती जा रही है। आखिर यह संगठन है क्या। इस का संरक्षक कौन है जो खुलेआम माओवादियों व नेताओं को चुनौती दे रहा है।
शुक्रवार, 21 जनवरी 2011
यही है जरवा सभ्यता
जरवा अंडमान निकोबार द्वीप के मूल जनजाति बताये जाते हैं। पश्चिम मेदिनीपुर जिलांतर्गत घाटाल में शिशु उत्सव दौरान स्थानीय कलाकारों द्वारा इस जनजाति की सभ्यता व संस्कृति को दर्शाते हुये उनके नृत्य को पेश किया गया, जिसमें यह दिखाया गया कि आधुनिक काल में अस्तित्व रहने के बावजूद जरवा जनजाति का रहन-सहन किसी पशु के समान ही है, तभी तो वे आज भी पशुओं के समान ही पानी पीते हैं
सदस्यता लें
संदेश (Atom)