मंगलवार, 19 अगस्त 2008
5 बातें, जो न कहें अपने बॉस से
मैं इतना काम नहीं कर सकता कभी भी बॉस से यह न कहें कि मैं इतना काम नहीं कर सकता। अगर आपके पास बहुत ज्यादा काम है , तो कहें कि मेरे पास पहले से इतना काम है , लेकिन मैं इसे करने की कोशिश करूंगा। पहले ही मना करने से बॉस को यह लगेगा कि आप काम करने से बच रहे हैं। यह मेरी प्रॉब्लम नहीं है जैसे-जैसे व्यक्ति सीनियर होता जाता है , वैसे-वैसे उसकी जिम्मेदारियों में भी इजाफा होता जाता है। दिक्कतों के समय हर किसी को अपनी जूनियर की राय की जरूरत होती है। अगर आपका बॉस ऐसे समय में आपसे कुछ जानना चाहे या किसी तरह की मदद चाहे , तो यह कहने से बचें कि मुझे इससे कोई लेना-देना नहीं या यह मेरी प्रॉब्लम नहीं है। ऐसे समय में उनका हर तरह से सहयोग करें। यह ऑफर लेटर में नहीं था बॉस अगर कोई काम कहे , तो उसे सहजता से स्वीकारें। उसे पर नाक-भौं न सिकोड़े और ना ही कभी यह कहें कि इस तरह का काम तो मेरे ऑफर लेटर में नहीं लिखा था। आपका जवाब आपकी नेगेटिव इमेज बनाएगा , जो आपके करियर के लिए नुकसानदेह हो सकता है। ऑफिस में कई तरह के काम होते हैं। हो सकता है कि उनमें से कुछ काम आपके पद के मुताबिक न हों , लेकिन कभी भी यह न कहें कि यह काम मेरे जॉब प्रोफाइल के मुताबिक नहीं है। एक बात अच्छी तरह गांठ बांध लें कि बॉस के लॉज़िक के सामने आप जीत नहीं सकते। यह तो बेकार आइडिया है बॉस से कभी भी यह न कहें कि आपका आइडिया अच्छा नहीं है। अगर आपको बॉस का आइडिया पसंद नहीं आ रहा है , तो उस पर कोई कमेंट न करें। उसके बजाय अगर आपके दिमाग में कुछ चल रहा है , तो उन्हें बताएं। बातचीत में विन्रमता बनाए रखें , ताकि वह किसी तरह से हर्ट न हों। आप यह बात पूरी तरह दिमाग में बैठा लें कि आपका बॉस सुपरमैन है। उसके जो आइडियाज़ हैं , चाहे वह अच्छे हों या बुरे , आपको उन पर कमेंट करने का कोई अधिकार नहीं है। अभी मैं बिज़ी हूं बॉस से कभी भी यह न कहें कि मैं यह नहीं कर सकता , क्योंकि अभी मैं बिज़ी हूं। सचमुच में अगर आप बेहद बिज़ी हैं , तो उन्हें बिजी होने का कारण बता दें या कहें कि इस काम को करने में इतना समय लग सकता है। इससे बॉस को आपका जवाब बुरा नहीं लगेगा और हो सकता है कि फिर वे उस काम को किसी दूसरे व्यक्ति से करा लें।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)