बुधवार, 18 नवंबर 2009

जनजागरण-'बस अब और नहीं'


-बारिश में भी रही जनजागरण रथ की धूम-'बिहार के बाद अब झारखंड को ठीक करने की बारी'-'विधायकों को कार्यकाल के बीच में वापस बुलाने की व्यवस्था लागू हो'---------


अशोक सिंह, जमशेदपुर : झारखंड राज्य का गठन हुए नौ साल हो गये हैं। इस दौरान छह मुख्यमंत्री व छह राज्यपाल बने, मगर पता भी नहीं चला। वाकई इस मामले में भी झारखंड ने रिकार्ड बनाया है मगर विकास के मामले में हर मोर्चे पर राज्य शून्य साबित हुआ है। लोगों के बीच पहुंचने के बाद जागरण अभियान रथ जब यह याद दिलाता है तो लोगों में आक्रोश उमड़ पड़ता है। दैनिक जागरण के जनजागरण अभियान के दौरान नुक्कड़ नाटक व लघु फिल्म देखने के बाद लोग खुद कहते हैं 'बस अब और नहीं'।मंगलवार को जनजागरण रथ की रफ्तार और तेज हो गयी। शहर में जब रथ सोनारी वेस्ट ले आउट पहुंचा तो उसे देखने व सुनने के लिए हुजूम उमड़ पड़ा। नुक्कड़ नाटक 'नोट के बदले वोट' का मंचन होने पर खूब तालियां बजीं। सोनारी निवासी व मल्टीनेशनल कंपनी से रिटायर्ड 70 वर्षीय एके चौधरी कहते हैं वेरी इंटरेस्टिंग! उन्होंने कहा कि मतदान को लेकर हम सब में उदासीनता आयी है, तभी तो हमें नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। रविशंकर मिश्र कहते हैं विधायकों को कार्यकाल के बीच में वापस बुलाने की व्यवस्था लागू होनी चाहिये। थोड़ी देर बाद जनजागरण का कारवां कदमा बाजार पहुंचता है। नुक्कड़ नाटक शुरू होने में देर होने पर लोगों की बेचैनी बढ़ जाती है। नाटक का मंचन शुरू होता है तो लोगों में खामोशी छा जाती है। लेकिन जबरदस्ती वोट मांगने वाले सीन ने लोगों को ठहाके लगाने पर मजबूर कर दिया। ऐसे में कदमा निवासी कृत्या नंद ठाकुर कहते है नेता राष्ट्र भक्त हो, न की बोतल भक्त।शाम पांच बजे जनजागरण रथ ज्योंही शास्त्री नगर पहुंचा तो वहां स्वागत बारिश ने किया। लोग लघु फिल्म देखने के बाद प्रतिक्रिया देते हैं। दैनिक जागरण का यह प्रयास काफी सराहनीय है। रामजी शर्मा कहते हैं राज्य का गठन जिस उद्देश्य से किया गया था, उसे भ्रष्ट नेताओं ने मिट्टी में मिला दिया। नाटक देखने के बाद शिवराम कृष्ण शर्मा कहते हैं कि झारखंड दुनिया का सबसे भ्रष्ट राज्य बनने में शुमार हो गया है। बिहार तो ठीक हो गया है अब झारखंड को ठीक करने की बारी आ गयी है।

'सबसे खतरनाक है सपनों का मर जाना'


--दैनिक जागरण के जनजागरण अभियान का जमशेदपुर पश्चिम में आगाज--निगेटिव वोटिंग व्यवस्था लागू करने की मांग
अशोक सिंह, जमशेदपुर : जनता, जनप्रतिनिधि व जनतांत्रिक प्रणाली कठिनाइयों से घिर गयी है। इन कठिनाइयों से बाहर निकले के लिए यही सही समय है। दैनिक जागरण के जनजागरण अभियान की हवा पश्चिम से जब पूर्व की ओर बही तो लोगों ने इसे हाथों हाथ लिया। इस दौरान मंचित नाटक को देख कर लोगों ने कह डाला कि घर में बैठ जाना खतरनाक नहीं है और न ही शरीर स्थिर कर लेना खतरनाक है, सबसे खतरनाक है सपनों का मर जाना। दैनिक जागरण के जनजागरण अभियान के पांचवे दिन जमशेदपुर पश्चिम विधान सभा क्षेत्रों में ठंड बढ़ने के साथ-साथ जनजागरण रथ की भी रफ्तार बढ़ी। बुधवार को भालूबासा से शुरुआत हुई तो टिनप्लेट यूनियन महिला कालेज में जनजागरण अभियान का जबदस्त क्रेज रहा। इस विस चुनाव में पहली बार मतदान करने वाली छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक को देखकर खुलकर निगेटिव वोटिंग व्यवस्था लागू करने की मांग की। मानदंड पर खरे न उतरने के बाद जनप्रतिनिधि को बीच में वापस बुलाने के सवाल पर सभी छात्रों ने एक स्वर में कहा-हां, हां ऐसी व्यवस्था अवश्य बननी चाहिये। टिनप्लेट यूनियन महिला कालेज की प्राचार्य ने कहा कि जनता को निर्भीक होकर मतदान करना चाहिये। पढ़े लिखे लोगों में ही मतदान का प्रतिशत कम होता है। चुनाव को हम पर्व के तरह मनाये तो जनतांत्रिक व्यवस्था चमकदार हो जायेगी। इस दौरान पॉलिटिकल साइंस की टीचर रंजना भगत ने दैनिक जागरण की सरहाना करते हुये कहा कि जनजागरण अभियान में हो रहे नाटक के मंचन देखने से लोगों में उत्साह आयेगा। उन्होंने कहा कि सदी की शुरुआत में तीन राज्यों का गठन हुआ था, जिसमें उतराखंड व छत्तीसगढ़ का विकास सराहनीय है। लेकिन अपार संभावनाएं होने के बावजूद झारखंड का विकास नहीं हो सका। उन्होंने कहा कि सही समय है स्वच्छ व साथ-सुथरे जनप्रतिनिधि चुनने का। शाम को जनजागरण रथ के बारीडीह पहुंचने पर लोगों में जबरदस्त उत्सुकता देखी गयी। नुक्कड़ नाटक को देखकर व्यवसायी गोपाल दास और प्रभु भुइंया ने दैनिक जागरण की प्रशंसा करते हुये कहा कि पिछड़े क्षेत्रों में साक्षरता कम होने के कारण गलत लोग पैसे का लालच देकर वोट प्राप्त कर विधानसभा पहुंच जाते हैं।