बिहार में रिजल्टर में बिहार की बेटियों ने जो फर्राटा भरा है वह काबिलेतारिफ है। इससे यह अहसास होने लगा है कि बिहार में बदलाव की बयार बह रही है। हालांकि अभी भी राज्य में शिक्षा के क्षे में मूलभूत सुविधाओं की कमी है। मगर आने वाले समय में इसी तरह की हवा बहती रही तो वह दिन दूर नहीं होगा जब बेटियों की जीवन बेहतर होगी।
बेटियों की इस उडान में मैं उन्हेंह जोश भरते हुये उनके जब्जेब को सैल्यूट करता हूं।