सोमवार, 15 फ़रवरी 2010

सब कुछ रहते तड़पा-तरसा रही बाइक

-अग्रिम बुकिंग के 15 दिन बाद भी नहीं मिल रही मोटरसाइकिलें
--------------------
अशोक कुमार, जमशेदपुर : साल के पहले ही लगन में कई दूल्हों के अरमानों पर पानी फिर गया। सालों से बाइक का सपना संजोए दूल्हों को दहेज में बाइक नहीं मिल सका। दूल्हे मायूस हैं और नई नवेली दुल्हनें बाइक पर चढ़ने को तरस रहीं हैं। इसके अलावा आम आदमी को भी सबकुछ रहते हीरो हांडा की बाइक नहीं मिल रही है। हां, शहर की सड़कों पर सबसे ज्यादा दिखने वाली हीरो होंडा की सभी माडलें इन दिनों शोरूम से गायब हैं। यह स्थिति शहर में स्थित शोरूम यूनियन मोटर्स व यूनियन बाइक्स दोनों में है। यूनियन बाइक्स के मालिक गौरव आहूजा से इस संबंध में पूछे जाने पर बताया कि यह कंपनी की समस्या है। मांग के अनुरूप कंपनी बाइक्स की डिलेवरी नहीं कर पा रही है। शोरूम की ओर से मोटरसाइकिलों के लिए आर्डर भेज दिया जाता है मगर वहां से गाडि़यों के डिस्पैच में देर होती है। इसके अलावा बाइक्स की किल्लत के लिए नक्सली बंदी भी सबसे बड़ा कारक है। ऐसे में शोरूम में आने वाले ग्राहकों का नाम पता नोट कर लिया जाता है और गाड़ी आते ही उन्हें बुला लिया जाता है।

क्या कहते हैं ग्राहक
मोटरसाइकिल खरीदने यूनियन बाइक्स पहुंचे अमरेश साहू का कहना है कि लगातार चार-पांच दिन से वे हर रोज शोरूम के चक्कर काट रहे हैं लेकिन उन्हें हीरो होंड की डीलक्स माडल की बाइक नहीं मिल रही है। वहीं टेल्को निवासी अरविंद कुमार को अपनी बेटी की शादी में पैशन प्लस देना था। शादी तो हो गयी लेकिन अभी तक पैशन प्लस नहीं मिला है।

माडल उपलब्ध
सीडी डान नहीं
सीडी डीलक्स नहीं
सीडी डीलक्स सेल्फ नहीं
स्पलेंडर प्लस नहीं
पैशन प्लस नहीं
ग्लैमर नहीं
हंक हां
करिज्मा नहीं
सीबीजेड नहीं
पल्सर स्कूटर हां