शुक्रवार, 21 जनवरी 2011

पश्चिम मेदिनीपुर में माओवादी संत्रास विरोधी गण प्रतिरोध मंच नामक एक अज्ञात संगठन ने जगह-जगह बैनर लगाकर पश्चिम बंगाल के राजनीति परिदृश्य में एक नया भूचाल ला दिया है। इस तरह के हाईटेक बैनर पहली बार देखा गया है। बैनर को देख आम जनता के साथ ही राजनीतिक दलों में जिज्ञासा बढ़ती जा रही है। आखिर यह संगठन है क्या। इस का संरक्षक कौन है जो खुलेआम माओवादियों व नेताओं को चुनौती दे रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें