सोमवार, 9 नवंबर 2009

कीमतों में लगी आग पर कम नहीं छठ का उत्साह

--दो दिनों में चीनी में दो रुपये की तेजी, लौकी महंगी होने की उम्मीद--
---------------------
अशोक सिंह, जमशेदपुर : खाद्य पदार्थो की बढ़ती कीमतों ने लोगों के खाने का स्वाद खराब कर दिया है। लेकिन पेट की आग पर धर्म की आस्था भारी पड़ रही है। यही कारण है कि जहां बाजार में खाद्य पदार्थो की कीमतों में आग लगी हुई है, वहीं छठ व्रत का पालन करने वाले धर्मावलंबी पूजन की तैयारी में जुटे हुए हैं। महंगाई की मार झेल रहे लोगों का कहना है कि वे एक वक्त सब्जी भले ही न खायें पर छठ का पालन करने में कोई कोताही नहीं बरतेंगे। छठ के मद्देनजर ही बाजार में कीमतें आसमान छू रही हैं।
पिछले छठ से लेकर इस छठ तक प्रमुख खाद्य पदार्थो की कीमतों में लगातार तेजी बनी हुई है। चाहे वह चीनी हो, दाल हो या आलू-प्याज। यहां तक कि छठ पर्व में सबसे उपयोगी माना जाने वाला सुस्त गेहूं भी तेजी की चपेट में है।
चीनी में बढ़ी चमक
छठ पर्व में मिठास घोलने में चीनी व गुड़ का खास महत्व होता है। पिछले दो दिनों में चीनी में दो रुपये प्रति किलो दाम बढ़े हैं। साकची बाजार के खुदरा किराना दुकानदार मुरारी लाल के मुताबिक मंडी में चीनी की कमी का असर कीमतों पर पड़ा है। वहीं गुड़ काफी दिनों से चीनी को पीछे छोड़ चुका है। कुछ साल पहले तक गुड़ के समाने चीनी में ज्यादा चमक रहती था। लेकिन हाल के दिनों में गुड़ अपना रिकार्ड कायम किया है। बाजार में चीन दो रुपये बढ़कर 34 रुपये प्रतिकिलो चल रहा है तो गुड़ 36 से 40 रुपये तक मिल रहा है।
आलू-प्याज ने रुलाया
पर्व त्योहार के अवसर पर सब्जियों में सबसे जरूरी आलू-प्याज की कीमत अभी भी आसमान पर है। सबसे सस्ता माने जाने वाले आलू-प्याज की कीमत फिलहाल हरी सब्जियों को मात दे रही है। छठ पर सबसे महत्वपूर्ण माने जाने वाली लौकी तो सभी को पछाड़ चुकी है। इसकी कीमत फिलहाल खुदरा बाजार में 25 रुपये प्रति किलो तक है। नहाय-खाय तक तो यह और आसमान पर रहेगा।
गेहूं में बढ़ी गर्मी
छठ पर्व पर गेहूं की अहमियत बहुत ज्यादा होती है, क्योंकि गेहूं से प्रसाद आदि बनाया जाता है। समान दिनों के मुकाबले गेहूं की कीमतों में तेजी तो है ही लेकिन छठ के मौके पर इसकी गर्मी और बढ़ गयी है। पिछले साल मंडियों में सामान्य गेहूं की कीमत करीब 1000-1200 रुपये प्रति क्विंटल थे। इस साल सामान्य गेहूं की कीमत 1500 प्रति क्विंटल तक है। वहीं खुदरा बाजार में गेहूं 18 से 20 रुपये प्रति किलो बिक रहा है।
दहक रही दाल
दाल की कीमत ने इस छठ के दौरान रिकार्ड तोड़ दिया है। पिछले तीन महीने से दाल के भाव में 60 फीसदी तेजी चल रही है। अरहर दाल की थोक मंडी में कीमत 85 रुपये प्रतिकिलो है जबकि मूंग दाल भी 84 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रहा है। पिछले छठ की बात करते तो अरहर व मूंग दालों की कीमत 40-45 व 40-42 प्रति किलोग्राम थे। दालों के हर वैरायटी में तकरीबन 40 फीसदी की तेजी आई है। कारोबारी मुरारी लाल ने बतया कि दाल में एक-दो दिनों में और तेजी आने की संभावना है।
चावल की चाहत
जरूरी खाद पदार्थो में चावल एक ऐसा चीज है जिसके भाव में कोई ज्यादा फेरबदल नहीं हुआ है। लेकिन मौका छठ का हो नये चावल का दाम न बढ़े ऐसा हो नहीं सका। खुदरा बाजार में नये अरवा चावल बीस रुपये से 24 रुपये तक बिक रहा है। वहीं अच्छे क्वालिटी के गोल दाने का चावल 44 रुपये प्रति किलो है।
खुदरा बाजार में फलों के दाम प्रति किलो
सेब : 80
संतरा : 60
अनार : 100
मोसम्मी : 40
केला कांदी : 250 से 300
अंगूर : 80
शरीफा : 25
नासपाती : 120
बड़ा नींबू : 15
गन्ना : 75 बंडल
मूली : 15
अन्नास : 50 पीस
शकरकंद : 24
नारियल : 12 पीस

खाद पदार्थ प्रति किलो
चीनी : 34
गुड़ : 36
अरहर दाल : 85
मसूर दाल : 60
मूंग : 84
गेहूं : 18-20
नया अरवा
चावल : 20
नया अरवा
चावल(गोलदाना) : 44

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें