हर किसी की जिंदगी का एक बड़ा हिस्सा सपनों के सहारे कट जाता है। कभी बेहतर भविष्य का सपना तो कभी एक अच्दी नौकरी की सपना। कभी फर्राटे भरती कार की सवारी की सपना, तो कभी अपने कमाई से जुटाई गई एक अदद छत का सपना तो कभी सपनों को जीत लेने का सपना। कवि अवतार सिंह ने कहा है कि सबसे खतरनाक है सपनों का मर जाना।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें