शुक्रवार, 13 नवंबर 2009

जमशेदपुर में ध्वनि प्रदूषण का बढ़ता खतरा

-ध्वनि प्रदूषण के मामले में मानगो चौक अव्वल, दूसरे स्थान पर बिष्टुपुर व गोलमुरी
अशोक सिंह, जमशेदपुर : प्रकाश पर्व दीवाली पर सब कुछ प्रकाशमय नहीं रहता। खुशियों एवं उत्साह भरे इस प्रकाशोत्सव पर कुछ ऐसा भी होता है जो हमारे अपनों के जीवन के लिए सुखद नहीं होता है। दीवाली के अवसर पर होने वाले प्रदूषण का सर्वाधिक नुकसान लौहनगरी को होता है। दुखद पहलू यह है कि शहर का सबसे पाश इलाका माने जाने वाले बिष्टुपुर में ध्वनि प्रदूषण की मात्रा मानगो के बाद सर्वाधिक मापी गई है।
झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने बीते दीवाली ध्वनि प्रदूषण को डेसिबल पैमाने पर मापने के बाद पाया कि शहर के कुछ विशेष क्षेत्र में ध्वनि प्रदूषण किसी स्वस्थ शरीर के लिए अत्यंत हानिकारक स्तर तक पहुंच जाता है। पटाखों से होने वाले वायु प्रदूषण से पर्यावरण को भी काफी नुकसान पहुंचा है।
यहां-यहां होता है सर्वाधिक प्रदूषण
आदित्यपुर स्थित राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के तय मानक के अनुरूप 6 बजे से 9 बजे तक औद्योगिक क्षेत्रों में ध्वनि प्रदूषण की मात्रा 75 डेसिबल अधिकतम व पूर्वाह्न 9 बजे से अपराह्न 6 बजे तक 70 डेसिबल अधिकतम होनी चाहिए जबकि व्यवसायिक क्षेत्रों में दिन में ध्वनि प्रदूषण की मात्रा 65 डेसिबल व रात में 55 डेसिबल तय की गई है। रिहायशी क्षेत्रों में दिन में अधिकतम ध्वनि प्रदूषण की मात्रा 55 व रात में 45 डेसिबल निर्धारित है। मनुष्य के लिए उपयुक्त ध्वनि क्षमता जहां सामान्य दिनों में 45 से 55 डेसिबल होती है, वहीं ध्वनि प्रदूषण के मामले में मानगो चौक पहले पायदान पर है। यहां सर्वाधिक ध्वनि प्रदूषण दीवाली के दिन 94 डेसिबल होता है। दूसरे पायदान पर बिष्टुपर व गोलमुरी है, जहां ध्वनि प्रदूषण की मात्रा 89 डेसिबल रहती है। तीसरे स्थान पर साकची गोलचक्कर (86 डेसिबल) व हावड़ा ब्रिज(86 डेसिबल) है। इसके अलावा आदित्यपुर शेरे पंजाब व एस टाइप में ध्वनि प्रदूषण का मात्रा 96 है जो इस क्षेत्र का सर्वाधिक ध्वनि प्रदूषण है। ये सभी आंकडे़ तय मानक से काफी ज्यादा हैं।
24 जगहों पर लगाये जायेंगे मापक यंत्र
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड हर वर्ष आदित्यपुर समेत शहर के 18 जगहों पर दीवाली के एक दिन पूर्व व दीवाली के दिन प्रदूषण का आकलन करता है लेकिन इस वर्ष 24 जगहों पर प्रदूषण मापक यंत्र लगाए जायेंगे जिसमें बर्मामाइंस, सोनारी एयरोड्रम, रेलवे स्टेशन व एनआईटी को शामिल किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें