मंगलवार, 17 नवंबर 2009

वाह! दैनिक जागरण, माइंड ब्लोइंग


--जनजागरण चुनाव रथ का शहर में भरपूर समर्थन--
अशोक सिंह, जमशेदपुर : चुनाव में जीत कर जाने के बाद नेताओं ने झारखंड को सिर्फ और सिर्फ लूटा है। झारखंड गठन के नौ साल हो गये हैं। पर यहां पर कोई विकास कार्य नहीं हुआ है। क्रिकेटर रनों के मामले में रिकार्ड बनाते हैं, यहां के नेता घोटाले में रिकार्ड बना रहे हैं। हर रोज नये- नये रूप में इनके कारनामे सामने आ रहे हैं। इन विधान सभा चुनाव में ऐसे नेताओं को सबक सिखाना ही होगा। यह शब्द दैनिक जागरण के जनजागरण चुनाव रथ पर प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक को देख कर अनायास ही दो युवतियों के मुंह से निकले। सोमवार को साकची गोलचक्कर के पास जनजागरण चुनाव रथ से मंचित किये जा रहे नुक्कड़ नाटक का सामने से फोटो खींच रहीं रितिका और सौम्या ने कहा वाह! दैनिक जागरण 'माइंड ब्लोइंग'। लोगों को झारखंड के जमीनी हालात व नेताओं की भूमिका से जुड़ी बातें समझ में आ जानी चाहिये। पहले तो नेताओं के बारे में सिर्फ सुनने को मिलता था। आज हर दिन अखबारों में इनके द्वारा किये गये घोटालों के नित्य नये रिकार्ड सामने आ रहे हैं। इसके बाद रथ पहुंचा बिष्टुपुर। वहां जनजागरण कार्यक्रम के दौरान पहली बार मतदान करने जा रहे छात्र-छात्राओं ने कहा कि निगेटिव वोटिंग की व्यवस्था होनी चाहिये। छात्रों से यह पूछे जाने पर कि क्या विधायक को कार्यकाल के बीच में बुलाने का कानून बनना चाहिये? शतप्रतिशत छात्रों ने कहा- हां, हां, ऐसा कानून निश्चित रूप से तुरंत बनाकर उसे प्रभावी भी कर देना चाहिए। नुक्कड नाटक व लघु फिल्म को देखने के बाद 70 बसंत पर कर चुके रिटायर्ड टाटा स्टीलकर्मी एमएन यादव ने दैनिक जागरण को बधाई देते हुये कहा कि फिल्म को देखने के बाद लोगों की आंखें खुल जाती हैं। उन्होंनें कहा कि जैसे नौकरी पेशा में न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता जरूरी होती है, वैसे ही जनप्रतिनिधियों के लिए भी शैक्षणिक योग्यता को अनिवार्य बनाना चाहिये। इसके बाद जुगसलाई में जनजागरण रथ के पहुंचते ही लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। नुक्कड नाटक में वोट के लिए पैसे की बारिश होते देख लोगों ने खूब तालियां बजाईं। लगे हाथ नेताओं पर आक्रोश भी दिखाया। इस दौरान मेघा सामड ने कहा कि इस चुनाव में भ्रष्टाचार सबसे बड़ा मुद्दा होगा। अविनाश दवागार का कहना था कि स्थायी सरकार हो, प्रत्याशियों को नकारने के लिए निगेटिव वोटिंग की व्यवस्था हो।झारखंड के दूसरे विधानसभा चुनाव में मतदाताओं में जनजागरण लाने के लिए निकला दैनिक जागरण के चुनाव रथ की स्पीड सोमवार को काफी तेज रही। कई इलाकों में भ्रमण के दौरान जनता का उसे भारी समर्थन मिला।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें