मैं भरत नाम के दो पुत्रों से हूँ भारत .
मैं भारत हूँ, मैं भा-रत हूँ , मैं प्रतिभा-रत..
----------------
जब जब असभ्य इरविन कोई इतराएगा.
तब तब यह भारत,भगत सिंह बन जाएगा.
----------------------
है बहुत गहरा अन्धेरा , रास्ते मुश्किल भरे .
पर मेरे दिल को पता है-अब सुबह होने को है.
________________________________________
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें