-परिचय पत्र नहीं होने से लौटाये गये वोटर
अशोक सिंह जमशेदपुर : लोकतंत्र के महापर्व में कुछ लोग भाग लेने से वंचित रह गये। जमशेदपुर पश्चिम विधान सभा अन्तर्गत मिसेज केएमपीएम इंटर कालेज स्थित 136 नंबर बूथ पर मतदान करने आये बबन सिंह व विनीता सिंह उस समय आश्चर्य में पड़ गये जब उनके नाम मतदाता सूची से गायब मिले। आनन-फानन में बबन सिंह ने अखबारों में छपे चुनाव आयोग के नंबर को डायल कर दिया। बताया कि वे पिछले कई चुनावों से मतदान करते आये हैं लेकिन इसबार उनका नाम मतदाता सूची से हटा दिया गया है। पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि आयोग ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। हालांकि काफी खोजबीन के बाद विनीता सिंह का नाम मिल गया। उधर वोटिंग के दौरान कई मतदान कर्मियों को माकूल परिचय पत्र नहीं होने के कारण वापस लौटना पड़ा। न्यू रानीकुदर निवासी संजीत कुमार, काली पूजा क्लब स्थित मतदान केन्द्र पर वोट डालने पहुंचे थे मगर उनके पास चुनाव आयोग द्वारा जारी पहचान पत्र नहीं था। वहीं ग्वालपाड़ा निवासी त्रिभुवन चक्रवर्ती के पास सिर्फ करीम सिटी कालेज का पहचान पत्र था। इस वजह से वे मतदान करने से वंचित रह गये। गौरतलब हो कि चुनाव आयोग ने नरेगा कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड आदि को पहचान पत्र का विकल्प दिया था। इसके बावजूद कई मतदाताओं के पास उपयुक्त पहचान पत्र नहीं थे।
'तू-तू, मैं-मैं' में छूट गया पहचानापत्रजमाशेदापुर
: मतदान करने जाने के लिए सजने-संवरने में तू-तू, मैं-मैं क्या हुई, एक दंपति का पहचान पत्र ही घर में छूट गया। बिष्टुपुर जुस्को स्कूल स्थित बूथ पर पहुंचने के बाद जब मतदाता पहचान पत्र की खोज हुई तो वहां भी गुपचुप तरीके से फिर तू तू मैं मैं हुई। अंत में दंपति पहचान पत्र लाने के लिए घर लौट गये।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें