मंगलवार, 7 फ़रवरी 2012

पशोपेश में हूं।

इन दिनों में बड़ी ही पशोपेश में हूं। एक व दो मार्च को हमारे गांव के घर (चेनारी में )गृह प्रवेश है। वहीं दूसरी तरफ हमारे बिटिया खुशी (अग्निशिखा)की नर्सरी फाइनल समेस्टिव की 22 फरवरी से छह मार्च तक इक्सजाम है। गृह प्रवेश में घर जाना बहुत जरूरी है तो बटिया की परीक्षा भी उतना ही महत्वपूर्ण है। कुछ सुझ नहीं रहे है। क्या करूं.....